चैतन्य भारत न्यूज
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन के इस खास मौके पर कई बड़े नेताओं ने उन्हें शुभकामाएं दी। पीएम मोदी ने उनके जीवन में खूब संघर्ष किया है। किसी ने भी यह सोचा नहीं था कि एक चायवाला कभी राजनीति में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर पाएगा। पीएम मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर काफी संघर्षपूर्ण और प्रेरणादायक रहा है। पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान कई ऐसे बातें या शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो बाद में चर्चा का विषय बन जाते हैं। हम आपको पीएम मोदी के कुछ खास नारे बता रहे हैं जो आज भी प्रचलित हैं-
- अच्छे दिन आने वाले है।
- सबका साथ, सबका विकास।
- मैं देश नहीं मिटने दूंगा और न ही देश को झुकने दूंगा।
- हम सत्ता में पद पाने नहीं आए हैं, जिम्मेदारी लेने आए हैं।
- मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा, मैं लोगों को अपना रिपोर्ट कार्ड 2019 में पेश करूंगा।
- मैं प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार के नाते बैठा हूं।
- एक गरीब परिवार का बेटा, आज आपके सामने खड़ा है, यही लोकतंत्र की ताकत है।
- मेरे लिए धर्म काम के प्रति निष्ठा है और निष्ठापूर्वक काम करना धार्मिक होना है।
- यह जरूरी है कि हम अपने देश के युवा को किस नजरिए से देखते हैं। उन्हें सिर्फ कम उम्र के मतदाता के रूप में देखना एक बड़ी गलती
- है, वो नई उम्र की शक्तियां हैं।