चैतन्य भारत न्यूज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर फिल्म ‘मन बैरागी’ का पोस्टर जारी कर दिया गया हैं। इस फिल्म के पोस्टर को अक्षय कुमार और प्रभास ने लांच किया है। फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद अब हर कोई इस बात को जानना चाहते हैं कि इस फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका कौन निभाने वाला हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर ये कौन है।
बता दें पीएम मोदी का किरदार निभाने वाले इस एक्टर का नाम अभय वर्मा हैं जो एक नए अभिनेता है। अब उनके कंधों पर इस प्रतिष्ठित फिल्म का भार आ गया हैं। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, ‘हाय दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब ठीक होंगे। मेरी फिल्म ‘मन बैरागी’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को ये पसंद आएगी और मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये सब मेरे साथ हो रहा है।’
बता दें इस फिल्म के अलावा भी अभय फिल्म ‘नैना दा क्या कसूर’ में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस नकियाह नजर आएंगी। मन बैरागी नाम की इस फिल्म में पीएम मोदी के युवावस्था दिनों को दिखाया जाएगा और फिल्म के पोस्टर से साफ होता है कि पीएम मोदी के बचपन के लुक को पाने के लिए काफी मेहनत की गई है।
इस फिल्म को संजय लीला भंसाली प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि संजय त्रिपाठी ने लिखा है और डायरेक्ट किया है। खबरों के मुताबिक, ये फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
ये भी पढ़े…
PM मोदी पर बन रही है बायोपिक, जन्मदिन पर अक्षय-प्रभास ने जारी किया पहला पोस्टर
जन्मदिन पर मां से मिलने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, साथ खाया खाना