चैतन्य भारत न्यूज
लेह. भारत-चीन तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे। उनके साथ में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) विपिन रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का काफिला भी है। लेह में पीएम मोदी ने चीन को सख्त संदेश दिया है। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों के पराक्रम की सराहना की।
LIVE: PM Modi’s remarks during visit to Leh. https://t.co/lBsGJpykyA
— BJP (@BJP4India) July 3, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, जब देश की रक्षा आपके हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है, तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है। आपकी भुजाएं, उन चट्टानों जैसी मजबूत हैं, जो आपके इर्द-गिर्द हैं। आपकी इच्छा शक्ति आस पास के पर्वतों की तरह अटल हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘आपका ये हौसला, शौर्य और मां भारती के मान-सम्मान की रक्षा के लिए आपका समर्पण अतुलनीय है। जिन कठिन परिस्थितियों में जिस ऊंचाई पर आप मां भारती की ढाल बनकर उसकी रक्षा, उसकी सेवा करते हैं, उसका मुकाबला पूरे विश्व में कोई नहीं कर सकता।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘अभी जो आपने और आपके साथियों ने वीरता दिखाई है, उसने पूरी दुनिया में ये संदेश दिया है कि भारत की ताकत क्या है। मैं गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को आज फिर से श्रद्धांजलि देता हूं। उनके पराक्रम, उनके सिंहनाद से धरती अब भी, उनका जयकारा कर रही है।’
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi among soldiers after addressing them in Nimmoo, Ladakh. pic.twitter.com/0rC7QraWTU
— ANI (@ANI) July 3, 2020
भारतीय सेना के जवानों की तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ’14 कोर की जांबाजी के किस्से हर तरफ है। दुनिया ने आपका अदम्य साहस देखा है। आपकी शौर्य गाथाएं घर-घर में गूंज रही है। भारत के दुश्मनों ने आपकी फायर भी देखी है और आपकी फ्यूरी भी।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है। अब विकासवाद का समय आ गया है। तेजी से बदलते हुए समय में विकासवाद ही प्रासंगिक है। विकासवाद के लिए अवसर है और विकासवाद ही भविष्य का आधार है।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘पूरे विश्व में विस्तारवाद के खिलाफ आवाज उठ रही है। आज विश्व विकासवाद को समर्पित है। आज विकास की खुली स्पर्धा का स्वागत कर रहा है। जब-जब मैं राष्ट्र रक्षा से जुड़े किसी निर्णय के बारे में सोचता हूं तो मैं दो माताओं का स्मरण करता हूं, पहली- भारत माता और दूसरी- वो वीर माताएं, जिन्होंने आप जैसे पराक्रमी योद्धाओं को जन्म दिया।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘देश में चाहे सीडीएस के गठन की मांग हो या वॉर मेमोरियल के निर्माण की मांग, वर रैंक वन पेंशन का फैसला हो या आपके परिवार के देखरेख से लेकर सही व्यवस्था के लिए लगातार काम कर रहे हैं। देश आज अपनी सेना को हर स्तर पर मजबूत कर रहा है।’