चैतन्य भारत न्यूज।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए टिकट बंटवारे का क्रम लगातार जारी है। वहीं कांग्रेस ने चंडीगढ़ सीट से पार्टी विधायक और राज्य में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को टिकट देने से इंकार कर दिया है। लोकसभा टिकट न मिलने पर कौर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा ‘पार्टी आलाकमान के इस फैसले से मुझे कोई भी निराशा नहीं है। चंडीगढ़ से मैंने दावेदारी जरूर पेश की थी, लेकिन मैं पार्टी के फैसले के साथ हूं’।
सीट पर टिकट के लिए तीन दावेदार थे
बता दें इस सीट पर टिकट के लिए तीन दावेदार थे जिसमें पूर्व मंत्री पवन बंसल, मनीष तिवारी और नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू शामिल थे, जिसमें इस सीट से पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल को टिकट दिया गया है।
पार्टी ने सोच-समझकर ही लिया निर्णय
कौर ने कहा, पवन बंसल चंडीगढ़ के पुराने नेता हैं, कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं, उन्होंने चंडीगढ़ में ग्राउंड लेवल पर काफी मेहनत की है। ऐसे में पार्टी ने सोच-समझकर ही उनको टिकट दिया है। हम पवन बंसल जी के साथ हैं।
बता दें पिछले दो महीने से नवजोत कौर चंडीगढ़ सीट पर लगातार प्रचार और चुनावी सभाएं कर रही थीं उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाएगी।
सभी 13 सीटों पर 19 मई को मतदान
पंजाब की सभी 13 सीटों पर अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।
ये भी पढ़ें…
कांग्रेस ने जारी की 20 उम्मीदवारों की एक और सूची, सिद्धू की पत्नी का टिकट कटा