चैतन्य भारत न्यूज
नेशनल केमिकल लेबोरेट्री में टेक्निकल ऑफिसर, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर, फायर सेफ्टी ऑफिसर तथा कई अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक के लिए नौकरी का मौका है। कुल 45 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षापास करनी होगी। हालांकि, सीनियर पदों पर भर्ती डायरेक्ट इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। आवेदन और चयन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों के साथ ऑफिशियल नोटिफिकेशन ncl-india.org पर जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करें।
पदों का विवरण
- टेक्नीशियन 20
- टेक्निकल असिस्टेंट 10
- टेक्निकल ऑफिसर 12
- सीनियर टेक्निकल ऑफिसर 02
- सीनियर तकनीकी अधिकारी (फायर सेफ्टी ऑफिसर) 01
- कुल 45
शैक्षणिक योग्यताएं
- ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में B.E./B.Tech की डिग्री तथा निर्धारित एक्सपीरिएंस होना जरूरी है।
- टेक्नीशियन पदों पर साइंस स्ट्रीम से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है।
आवेदन शुल्क
UR/ EWS /OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
आवेदन तिथि
- ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 02 नवंबर से शुरू हो गई है तथा ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 02 दिसंबर है।
- उम्मीदवार अपने भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी 31 दिसंबर तक नीचे दिए गए पते पर जमा करनी होगी।
फॉर्म भेजने का पता:
प्रशासनिक अधिकारी
CSIR – राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला
डॉ. होमी भाभा मार्ग, पुणे – 411008 (महाराष्ट्र)