चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में होने वाली NEET और JEE की परीक्षाएं टाल दी गई है। इसकी जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर दी है।
Since Parents and Students have to travel to different examination centres, to avoid any inconvenience to them, I have directed National Testing Agency @DG_NTA to postpone NEET (UG) 2020 and JEE(Main) till last week of May. pic.twitter.com/loji50ZQq3
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) March 27, 2020
रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट में लिखा है कि, ‘माता-पिता और छात्रों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों की यात्रा करनी पड़ती है, मैंने मई के अंतिम सप्ताह तक NEET (UG) 2020 और JEE (मेन) परीक्षा स्थगित करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)को निर्देश दिया है।’
मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक और ट्वीट कर कहा कि, ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2020 जो 3 मई को आयोजित होने वाली थी, अब इसे मई के अंतिम सप्ताह में स्थगित कर दिया गया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई मेन भी पिछले सप्ताह मई में आयोजित किया जाएगा।’
बता दें देशभर से नीट परीक्षा के लिए करीब 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से अनुमानित 9 लाख जेईई मुख्य अप्रैल सत्र के लिए होने जा रही परीक्षा में हिस्सा लेने वाले थे। बता दें जेईई मेन अप्रैल के पहले सप्ताह में आयोजित होनी थी।