चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया का जन्मदिन 27 अगस्त यानी आज है। नेहा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में अभिनेता अजय देवगन के साथ फिल्म ‘कयामत’ से की थी। नेहा साल 2002 की ‘फेमिना मिस इंडिया’ का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहें हैं नेहा की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें जिन्हें बहुत कम ही लोग जानते हैं।
बता दें नेहा का जन्म 27 अगस्त 1980 को कोच्चि में हुआ था। उनके पिता प्रदीप सिंह धूपिया इंडियन नेवी में ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। नेहा को बॉलीवुड में पहचान कॉमेडी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम’ से मिली। इस फिल्म में वह अभिनेता तुषार कपूर और रितेश देशमुख के साथ नजर आईं। इसके बाद वह एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘शूटआउट ऐट लोखंडवाला’ में दिखाई दी। इस फिल्म में उन्होंने काफी अच्छी भूमिका निभाई थी।
नेहा के लिए साल 2008 सबसे सफल साल रहा। इस साल उन्होंने फिल्म ‘चुप-चुप के’, ‘मिठिया’, ‘सिंह इज किंग’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। मई 2018 में नेहा ने गुपचुप तरीके से अभिनेता अंगद बेदी संग दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी रचाई थी। नेहा की तरह अंगद भी बॉलीवुड के चर्चित चेहरे हैं।
अंगद ने नेहा को पहली बार जिम में देखा था। उस वक्त अंगद अपना दिल उन पर हार बैठे थे। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली। इसके बाद नेहा ने बेटी मेहर को जन्म दिया। कहा जाता है कि नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं। नेहा सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं।