चैतन्य भारत न्यूज
न्यूजीलैंड की संसद में बैठे सभी लोग उस समय चौंक गए जब एक दूध पीता बच्चा मेहमान बनकर वहां आया। दरअसल यह नन्हा मेहमान एक सांसद का बेटा था जिसे वह पैटरनिटी लीव के बाद सदन में लेकर आए थे। बच्चे के आने से पूरी पार्लियामेंट चहक गई। कभी कोई सांसद बच्चे को गोद में लेने लगा तो कभी कोई उसे प्यार करने लगा।
Normally the Speaker’s chair is only used by Presiding Officers but today a VIP took the chair with me. Congratulations @tamaticoffey and Tim on the newest member of your family. pic.twitter.com/47ViKHsKkA
— Trevor Mallard (@SpeakerTrevor) August 21, 2019
यूं एक हाथ से दूसरे हाथ होते हुए बच्चा स्पीकर टेवर मैलार्ड के पास पहुंचा गया। हालांकि, जब संसद में चर्चा शुरू हुई तो स्पीकर टेवर मैलार्ड ने उसकी बेबीसिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। वह बच्चे को बॉटल से दूध पिला रहे थे।
उन्होंने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘स्पीकर का चेयर सिर्फ पीठासीन अधिकारी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आज एक वीआईपी मेरे साथ इस चेयर पर बैठा।’ उन्होंने सांसद और उनकी पत्नी को इस नन्हें मेहमान के आगमन पर बधाई दी।
Lovely to have a baby in the House, and what a beautiful one @tamaticoffey pic.twitter.com/EP6iP9eQES
— Gareth Hughes (@GarethMP) August 21, 2019
बच्चे के आने से संसद का माहौल बहुत खुशनुमा हो गया और सांसदों ने उसके साथ ली अपनी तस्वीर ट्वीटर पर शेयर भी की। इस बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। बता दें ये पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा आर्डन अपने तीन महीने के बेटे को अपने पहले भाषण के दौरान सदन में लेकर गईं थीं।
Who needs to see this today? Every single last one of us, that’s who. Here’s a brand new papa holding his new born in our House of Representatives right now 😭❤️ pic.twitter.com/NU00SHfKFT
— Golriz Ghahraman (@golrizghahraman) August 21, 2019
किसका है बच्चा ?
ये बच्चा है सांसद तमाटी कॉफे का है, वह वायरिकी से सांसद हैं। उनकी पत्नी का नाम है टिम। 10 जुलाई को तमाटी ने एक ट्वीट करके अपने पिता बनने की खुशखबरी शेयर की थी। इसके बाद उन्होंने बच्चे की देखभाल के लिए पैटरनिटी लीव ली। फिर 21 अगस्त को जब वह संसद में पहुंचे, तो बेटे को साथ लेकर गए।
🌈👶🏻 He’s here. and he came into this world surrounded by his village. #modernfamilies 👬Mum doing awesome. Dads overwhelmed at the miracle of life.
📺 @SundayTVNZ will tell our story this Sunday night at 730pm. Give it a watch. pic.twitter.com/nRm2YNoBug
— Tāmati Coffey (@tamaticoffey) July 9, 2019