चैतन्य भारत न्यूज
कैरेबियाई सागर स्थित माउंट लियमाइगा पर्वत के सेंट किट्स की चोटी पर घूमने गए एक कपल की परेशानी उस समय बढ़ गई जब वह सुप्त ज्वालामुखी के अंदर चले गए। दरअसल फ्लोरिडा के क्ले चेस्टैन और उनकी पत्नी एकैमी ने हनीमून के लिए माउंट लियमाइगा पर्वत के सेंट किट्स वाले इलाके को चुना था। दोनों ने 3700 मीटर की चढ़ाई चढ़ी लेकिन ऊपर चढ़ते ही क्ले ज्वालामुखी में 50 फीट नीचे गिर पड़े।
इतना कुछ होने के बाद भी पत्नी ने अपना धैर्य नहीं खोया और पति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे के दौरान आसपास कोई नहीं था। इस दौरान पत्नी धैर्य और साहस दिखाते हुए पहले पति को सहारा देकर 3 किमी दूर बेस तक पहुंची। यहां से वह फोर्ट लॉडरडेल और फिर 20 लाख रुपए में मेडिकल चार्टर्ड प्लेन बुक कर फ्लोरिडा पहुंचे। हादसे के दौरान क्ले के सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई थीं। बताया जा रहा है कि क्ले अब खतरे से बाहर हैं। यह हादसा 18 जुलाई को हुआ था।
क्ले चेस्टैन के मुताबिक, ‘जब हम पहाड़ पर थे उस वक्त ज्वालामुखी के क्रेटर की गहराई में मौजूद हरियाली ने मुझे बहुत लुभाया। मुझे गहराई से बहुत डर लगता था, फिर भी मैं इस खूबसूरती को देखकर खुद को रोक नहीं सका और नीचे उतरता चला गया। खड़ी ढलान होने की वजह से मेरा पैर फिसला और मैं नीचे जाकर एक चट्टान से टकरा गया।’
क्ले की पत्नी एकैमी ने बताया कि, सिर में चोट लगने की वजह से क्ले काफी जोर से चिल्ला रहे थे लेकिन आसपास कोई नहीं था। ऐसे में मुझे ही क्ले को सहारा देकर बेस तक ले जाना था। हम तीन घंटे में बेस तक पहुंच सके।