चैतन्य भारत न्यूज
सास बहू के प्रचलित किस्सों में सास की छवि को सदैव नकारात्मक दिखाया जाता है। वहीं बहू को सास के अत्याचार सहने वाली बेचारी के रूप में दिखाया जाता है। लेकिन आज नजारा बदल चुका है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी बहू के बारे में जिन्होंने दुनियाभर में एक मिसाल पेश की है।
दरअसल निमिथा वर्मा राजेश एक फाइनेंस कंपनी में कॉन्टेंट हेड हैं। उनकी सासू मां को कैंसर है, जिसके चलते निमिथा ने उनकी कीमोथैरिपी से पहले अपने बाल कटवा लिए ताकि सासू मां को इमोशनल सपोर्ट मिले। जानकारी के मुताबिक, निमिथा का कहना है कि वो चाहती थीं कि उनकी सास को कैंसर से किसी किस्म का डर ना सताए।
निमिथा ने कहा कि, ‘जब उनके बाल झड़ने लगे तो मैंने उनसे कहा, देखिए मां मैंने भी बाल कटवा लिए। इट्स ओके।’ निमिथा ने बताया कि, ‘मेरा बाल कटवाना उन लोगों के लिए भी सहायक होगा जो विग नहीं खरीद सकते।’ निमिथा के मुताबिक, उन्होंने अपने बाल डोनेट कर दिए हैं। निमिथा ने अपनी सास का साथ देकर सास-बहू के रिश्ते में एक नया उदाहरण स्थापित किया है।
यह भी पढ़े…
बहू मायके न जा सके इसलिए ससुराल वालों ने कर दिया गंजा