चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जब्त संपत्तियां बैंक को सौंप दी जाएंगी। नीरव ने पीएनबी को 13 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाया है।
ED ने जब्त की थी संपत्ति
जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा जब्त की गई नीरव मोदी की संपत्ति पीएनबी को दी जाएगी। बता दें प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी की 1,200-1,500 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है, जिसे अब पीएनबी को लौटा दिया जाएगा। इस संपत्ति में शेयर और दक्षिण मुंबई की प्रॉपर्टीज हैं।
मार्च में हुआ था गिरफ्तार
भारतीय एजेंसियों की याचिका पर नीरव को 19 मार्च को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद से ही वह साउथ-वेस्ट लंदन की वांड्सवर्थ जेल में बंद है। भारत सरकार की अपील पर स्कॉटलैंड यार्ड (लंदन पुलिस) द्वारा प्रत्यर्पण वारंट जारी होने के बाद नीरव को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि नीरव भारत के कई बैंकों को 13 हजार करोड़ का चूना लगाकर फरार था। उसकी इस साजिश से पंजाब नेशनल बैंक की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी। साथ ही शेयर मार्केट भी लुढ़क कर जमीन पर आ गया था। इसके बाद से ही भारत सरकार नीरव को देश लाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं।