चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोषी मुकेश सिंह की दया याचिका खारिज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति ने दोषी मुकेश की फांसी की सजा को बरकरार रखने की सिफारिश की है। आज ही इनके डेथ वारंट पर कोर्ट में सुनवाई होगी।
बता दें दिल्ली सरकार की ओर याचिका खारिज करने की अपील करते हुए इसे दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा गया था। जिसके बाद उप राज्यपाल ने मुकेश की दया याचिका गृह मंत्रालय को भेजी थी। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को ही मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति को भेजी। साथ ही मंत्रालय ने इस याचिका को स्वीकार न करने की सिफारिश भी की थी।
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों 32 वर्षीय मुकेश सिंह, 26 वर्षीय विनय शर्मा, 31 वर्षीय अक्षय कुमार सिंह और 25 वर्षीय पवन गुप्ता को सुनाई मौत की सजा पर 7 जनवरी को ‘डेथ वॉरंट’ जारी किया था। कोर्ट ने चारों की फांसी की तारीख 22 जनवरी को सुबह 7 बजे तय की थी।
दिल्ली हाई कोर्ट में आप सरकार ने कहा था कि, चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी नहीं दी जा सकती है क्योंकि इनमें से एक दोषी मुकेश की दया याचिका
पर सुनवाई होनी बाकी है। जब तक सभी कानूनी विकल्प खत्म नहीं हो जाते, तब तक फांसी नहीं दी जा सकती।