चैतन्य भारत न्यूज
सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली ‘नोटबुक’ फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई अपने नाम दर्ज करवाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन ‘नोटबुक’ ने 1.5 से 2 करोड़ रुपये कमाई की है। फिल्मी पंडितों ने फिल्म ‘नोटबुक’ से पहले दिन 1 करोड़ कमाई करने की उम्मीद की थी और उस लिहाज से ‘नोटबुक’ की शुरुआत को अच्छा बताया जा रहा है।
NOTEBOOK REVIEW : कश्मीर की ये प्रेमकहानी कई परिवारों को देगी अहम संदेश
प्रनूतन और जहीर की डेब्यू फिल्म
बता दें कि इस फिल्म के जरिए दिग्गज एक्ट्रेस नूतन की पोती और एक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन ने बॉलीवुड में कदम रखा है। प्रनूतन के अपोजिट फिल्म में एक्टर जहीर इकबाल नजर आ रहे हैं। जहीर की भी यह पहली ही फिल्म है। फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है और इसका निर्माण सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे ने किया है। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी ठीक रिस्पॉन्स मिला था।
सलमान ने फिर गाया रोमांटिक गाना, देखें वीडियो…
यूनीक लव स्टोरी हैं ‘नोटबुक’
‘नोटबुक’ एक यूनीक लव स्टोरी है जिसे लोगों ने परफेक्ट, पावरफुल और स्वीट फिल्म बताया है। सलमान खान ने भी इस फिल्म के प्रमोशन में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी थी। खैर, अब देखना तो यह दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर ‘नोटबुक’ कमाई के मामले में क्या कमाल दिखा पाती है।