चैतन्य भारत न्यूज
तृणमुल कांग्रेस सांसद व बांग्ला फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां और निखिल जैन का गुरुवार को कोलकाता के आईटीसी रॉयल में ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित हुआ। रिसेप्शन में नुसरत और निखिल बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे। सोशल मीडिया पर रिसेप्शन की सभी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।
रिसेप्शन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती व टीएमसी नेता कल्याण बंदोपाध्याय शरीक हुए। इस दौरान नुसरत का लुक बेहद ही शानदार था। मेरून रंग के वेलवेट लहंगे में नुसरत काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं।
उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए हाथों में लाल चूड़ा, हैवी ज्वैलरी, गले में मंगलसूत्र पहना हुआ था। खबरों के मुताबिक, नुसरत का ये खुबसूरत लहंगा मशहुर डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है। जबकि, निखिल ने ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी थी जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे।
नुसरत ने निखिल संग एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि, ‘मैं जब भी आंखें बंद करती हूं तो मैं देखती हूं कि तुम्हारे प्यार की रोशनी से मेरा दिल भर गया है। ये दुनिया के सबसे बेहतरीन खुशी में से है। तुमने मेरी जिंदगी बदल दी। तुम मुझे पूरा करते हो। मैं तुम्हारे साथ खुद को और ज्यादा महसूस करती हूं।’
बता दें नुसरत के पति निखिल जैन बिजनेसमैन हैं। पिछले दिनों इस कपल ने तुर्की में शादी रचाई है। 19 जून को हुई इस शादी में नुसरत और निखिल की फैमिली और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।