चैतन्य भारत न्यूज
बहुत लोग घूमने फिरने की चाह तो रखते हैं लेकिन सही तरीके से योजना न बना पाने की वजह से कहीं जा नहीं पाते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ व्यस्त जिंदगी से कुछ वक्त निकालकर खूबसूरत समय बिताना चाहते हैं, तो कर लीजिए तैयारी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं तमिलनाडु राज्य का शहर ऊटी के एक खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में जो दुनियाभर में मशहूर है।
जी हां….नीलगिरि की पहाड़ियों में बसा इस पर्वतीय हिल स्टेशन की खूबसूरती आपको रोमांचित कर देगी। पहले इसे लोग उटकमंड और उदगमंडलम के नाम से जानते थे। वैसे तो वर्ष भर यहां का मौसम सुहावना रहता है, मगर सर्दियों के दिनों में मौसम बेहद ठंडा हो जाता है। यहां आपको बहुत सारे चाय बागान देखने को मिलेंगे।
नीलगिरि की पहाड़ियों को ब्लू माउंटेन भी कहा जाता है। इन पहाड़ियों पर नीले रंग के फूल खिलते हैं, जिससे यहां की वादियां नीले फूलों के कारण नीले पर्वतों के समान हो जाती हैं, जो बहुत सुंदर लगती हैं।
इस जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए बॉटेनिकल गार्डन है, जिसमें दुर्लभ व कई किस्मों के पौधे लगे हैं। अलग अलग की प्रजाति के फूल यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। इसके अलावा परिवार व बच्चों सहित घूमने के लिए ऊटी में ‘डॉल्फिंस नोज’ नामक जगह है। यहां आप बोटिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं।