चैतन्य भारत न्यूज
पेशावर. पाकिस्तान में पेशावर की दिर कॉलोनी में मंगलवार को एक मदरसे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट हुआ। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 70 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों में करीब 19 बच्चे शामिल हैं। एसएसपी मंसूर अमन ने विस्फोट की पुष्टि की है और बताया विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
हादसे का कारण नहीं आया सामने
जानकारी के मुताबिक, विस्फोट के समय मदरसे में कुरान की पढ़ाई चल रही थी। पुलिस के सीनियर अफसर वकार अजीम ने बताया कि, कोई व्यक्ति एक बैग लेकर मदरसे के अंदर आया था। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती किया गया है। पेशावर एसएसपी मंसूर अमन ने कहा कि हादसे की वजह पता की जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ब्लास्ट रिहाइशी इलाके में हुआ है, ऐसे में रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।
एक हफ्ते में दो धमाके
एसएसपी ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक विस्फोट में आईईडी का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा, ‘इस विस्फोट में 5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है।’ पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। बता दें कि बीते एक सप्ताह में ये पाकिस्तान में धमाके क दूसरी घटना है। हाल ही में पाकिस्तान के कराची शहर में बड़ा धमाका हुआ था। गुलशन-ए-इकबाल में कराची विश्वविद्यालय मस्कान गेट के सामने एक 4 मंजिला इमारत में विस्फोट के बाद पांच लोग मारे गए थए और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हालांकि यह कैसा धमाका था इसकी पुष्टि अभी पुलिस ने नहीं की है। पाकिस्तानी मीडिया ने यह खबर दी है।
छह साल पहले पेशावर के स्कूल में हुआ था हमला
पाकिस्तान के पेशावर में 16 दिसंबर 2014 की सुबह करीब 10:30 बजे एक आर्मी स्कूल पर बंदूकधारी आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 132 बच्चों को मार दिया गया था। सात तालिबानी आतंकी स्कूल के पिछले दरवाजे से घुसे थे। उनके हाथों में ऑटोमैटिक वेपन्स थे। वे सीधे स्कूल के ऑडिटोरियम की ओर बढ़े। जहां मौजूद मासूमों पर उन्होंने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इसके बाद आतंकी एक-एक क्लासरूम में घुसकर फायरिंग करने लगे। कुछ ही मिनटों के बाद स्कूल के अंदर लाशें बिछ गईं।