चैतन्य भारत न्यूज
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेता ने तो न्यूज स्टूडियो को ही अखाड़े में तब्दील कर दिया। दरअसल, यहां ‘के 21 न्यूज’ पर ‘न्यूज लाइन विद आफताब मुघेरी’ शो चल रहा था। इस दौरान सत्ताधारी पार्टी पीटीआई के एक नेता ने एक वरिष्ठ पत्रकार को सबके सामने पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
“Freedom Network” slams attack on #KarachiPressClub president during #TV talk-show. pic.twitter.com/89KXscDY1T
— Freedom Network (@pressfreedompk) June 24, 2019
पत्रकार को धक्का देकर नीचे गिराया
पैनल में सत्ताधारी पीटीआई के मसरूर अली सियाल और कराची प्रेस क्लब के प्रमुख इम्तियाज खान शामिल थे। इन दोनों के बीच किसी मुद्दे पर बहस होने लगी और फिर देखते ही देखते इस बहस ने दंगल का रूप ले लिया। कुछ ही देर में यह कार्यक्रम नेता और पत्रकार के बीच मल्लयुद्ध में तब्दील हो गया। पीटीआई नेता ने अपनी सीट से उठकर पत्रकार को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकार को जोर-जोर से पीटना शुरू कर दिया। फिर शो में मौजूद अन्य मेहमान और न्यूज चैनल कर्मियों ने दोनों को अलग किया।
इमरान का नया पाकिस्तान
इस घटना के बाद से ही पीटीआई की खूब आलोचना की जा रही है। इस लड़ाई को देखकर स्टूडियो में मौजूद अन्य लोग सहम गए। वीडियो में देखा भी जा सकता है कि जैसे ही पीटीआई नेता ने स्टूडियो में पत्रकार पर बरसे वहां मौजूद अन्य मेहमान स्टूडियो से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। साथ में उन्होंने पीएम इमरान खान के ‘नया पाकिस्तान’ दावे पर तंज भी कसा है। नायला ने कैप्शन लिखा कि, ‘क्या यही नया पाकिस्तान है? पीटीआई के मसरूर अली सियाल ने कराची प्रेस क्लब के अध्यक्ष इम्तियाज खान पर लाइव न्यूज शो के दौरान हमला कर दिया।’