चैतन्य भारत न्यूज
कराची. पाकिस्तान में शुक्रवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। यहां लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की फ्लाइट एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गई। A320 संख्या के इस विमान में करीब 98 यात्री मौजूद थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विमान में 88 यात्री और 10 क्रू सदस्य सवार थे जिनमें से 90 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।
Footage from Crash Site, Model Colony – Karachi#planecrash pic.twitter.com/l9gOtvzdXz
— RJ imran official (@RJimranofficial) May 22, 2020
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, प्लेन कराची एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर जिन्ना गार्डन इलाके की मॉडल कॉलोनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दुर्घटनास्थल से धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं। एंबुलेंस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान के उतरने से एक मिनट पहले उसका संपर्क टूट गया था।
PIA plane crashes near Karachi airport. Thoughts and prayers. pic.twitter.com/EbPnTvxGSd
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) May 22, 2020
विमान हादसे के बाद मॉर्डन कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं और स्थानीय लोग बच्चों को लेकर इधर-उधर भागते हुए नजर आए है। पाकिस्तानी सेना क्विक रिएक्शन फोर्स और पाकिस्तान रेंजर्स के जवान दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वे राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। पाकिस्तान के स्वास्थ्य और जनसंख्या कल्याण मंत्री ने विमान दुर्घटना के कारण कराची के सभी बड़े अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया है।