चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। परेशान पाकिस्तान ने अब एक और बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान ने अब ‘समझौता एक्सप्रेस’ पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान ने अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना कर दिया है।
Pakistan suspends Samjhauta Express services, says Pakistan media. pic.twitter.com/JzsWJzbeBA
— ANI (@ANI) August 8, 2019
जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा ने कहा-जन्नत जल रही है, हम खामोशी से आंसू बहा रहे हैं, हुईं ट्रोल
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय अटारी रेलवे स्टेशन को सूचना भेजी है कि फिलहाल वह इस सेवा को रोक रहा है। सुपरिंटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि, पाकिस्तान की ओर से संदेश आया है कि भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को ले जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तानी रेलवे ने यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया है। पाकिस्तान के इस कदम से अटारी बॉर्डर पर सैंकड़ों यात्री फंस गए हैं। अरविंद कुमार के मुताबिक, अब भारतीय रेल ड्राइवर और गार्ड, जिनके पास वीजा है, उन्हें समझौता एक्सप्रेस लेने भेजा जाएगा।
इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भारतीय सेना पर किया भद्दा कमेंट, लोगों ने सुनाई खरीखोटी
बता दें पाकिस्तान ने आर्टिकल 370 हटाने के फैसले को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है। जबकि भारत ने यह साफ शब्दों में कह दिया है कि यह हमारा आंतरिक मामला है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध स्थगित करने का फैसला लिया। साथ ही पाकिस्तान ने यह भी फैसला लिया कि उनके राजदूत अब दिल्ली में नहीं रहेंगे। इसके अलावा पाकिस्तान ने 9 में से 3 एयरस्पेस भारत के लिए बंद कर दिए हैं। पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी व्यापारिक रिश्ते भी तोड़ दिए हैं।
ये भी पढ़े…
आर्टिकल 370 पर बौखलाए पाकिस्तान ने दुनियाभर में मांगी मदद, अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ दी चेतावनी
किसी रहस्यमयी और रोमांचक फिल्म से कम नहीं है आर्टिकल 370 को हटाने की पूरी कहानी
आर्टिकल 370 हटाने पर आगबबूला हुआ पाकिस्तान, कह दी ऐसी बात