चैतन्य भारत न्यूज
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं पत्रकार एक बड़े से नाले के बगल में खड़े होकर न्यूज बाइट दे रहा है। पीछे से इसी नाले से गंदा पानी बहता आ रहा है। पत्रकार खुद को संभालने के लिए पत्थर पर बैठ जाता है और दावा करता है कि पाकिस्तान ने ये बरसाती नाला मोदी सरकार को बर्बाद करने के लिए छोड़ा है।
New weapons of mass destruction…. Barsati Nala!! https://t.co/ZAbLpdiOqZ
— Dr Thakur 🇮🇳 (@ThakurAkshay) August 28, 2019
वीडियो में पत्रकार कह रहा है कि, ‘मोदी की हुकुमत को सबक सिखाने के लिए हमारा बरसाती नाला ही काफी है। भारत ने पानी छोड़ा था। अब हम उन्हें दिखाएंगे कि पाकिस्तान अगर छोटा-सा एक बरसाती नाला भी छोड़ दे तो भारत की खैर नहीं है। ये मोदी सरकार की हुकूमत को गिराने के लिए और दिल्ली में सरकार को बहाने के लिए जा रहा है।’
यह वायरल वीडियो बहुत ही मजेदार है और अब तक इसे कई लोग देख चुके हैं। वायरल होने के बाद लोग इस पाकिस्तानी पत्रकार का काफी मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि, ‘ये वीडियो बच्चों को दिखाना चाहिए। बताना चाहिए कि ड्रग्स का दिमाग और शरीर पर क्या असर पड़ता है।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘या अल्लाह। ये तो हम पर कयामत आ गई।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘पाकिस्तान का बरसाती नाला अभी तक दिल्ली नहीं पहुंचा।’
बता दें इससे पहले पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब के भी इस तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं। उन्होंने भी ईद के समय पर न्यूज बाइट देने की कोशिश की थी, लेकिन हर बार कैमरे के सामने कोई न कोई आ जा रहा था। इसी घटना को सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में भी दिखाया गया था। इस पत्रकार के किरदार में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे।