चैतन्य भारत न्यूज
घर बैठे युवाओं के पास सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर है। लेकिन इसके लिए आप ट्रांसलेशन के काम में माहिर होने चाहिए। लोकसभा सचिवालय में ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती जारी की गई है। इन पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 47600 से 151100 तक की सैलरी प्राप्त होगी। यदि आप भारत के नागरिक हैं तो इन पदों के लिए 27 जुलाई से पहले आवेदन कर सकते हैं।
श्रेणी के अनुसार पदों की संख्या
- SC 3
- ST 5
- OBC 17
- UR 13
- EWS 9
- कुल 47
योग्यता और अनुभव
- अंग्रेजी के साथ एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर डिग्री ली हो।
या - हिन्दी के साथ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ली हो।
या - किसी भी विषय में मास्टर डिग्री हो। साथ में हिन्दी और अंग्रेजी विषय भी हो। डिग्री मान्यता प्राप्त संस्थान से ही होनी चाहिये।
या - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी माध्यम के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री और डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी की पढ़ाई की हो।
या - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री और डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में हिंदी की पढ़ाई की हो।
या - सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय / संस्थान से हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद या अंग्रेजी से हिन्दी में डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स हो।
या - हिन्दी से अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिन्दी में ट्रांसलेट करने का कम से कम 2 साल का अनुभव हो। केंद्र या राज्य सरकार या स्टेट लेजिस्लेचर सेक्रेटेरियट या सेंट्रल/स्टेट पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग/ऑटोनोमस बॉडिज/सुप्रीम कोर्ट के लिये ट्रांसलेशन का काम किया हो।
उम्र सीमा
- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन के लिए ठीक वैसा ही फॉर्मेट का इस्तेमाल करें जैसा कि आधिकारिक विज्ञापन में बताया गया है।
- उम्मीदवार इंग्लिश या हिन्दी में आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंैंटआउट ऑनालइन ले सकते हैं।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन फॉर्म का हर कॉलम बेहद सावधानी से भरें। योग्यता के अनुसार ही आवेदन करें।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे जमा करने से पहले उसे अच्छी तरह चेक कर लें और जरूरी दस्तावेज के साथ ईमेल आईडी lss@sansad.nic.in पर भेज दें।