चैतन्य भारत न्यूज
पिछले कई दिनों से इंसानों द्वारा पिटाई करने पर मौत के मामले सामने आ रहे हैं। अब जानवर भी इनकी चपेट में आ गए हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। यहां लोगों के समूह ने लाठी और डंडे से पीट-पीटकर एक बाघिन को मौत के घाट उतार दिया।
Now a 5 yo Tigress was lynched by a Mob of villagers in Pilibhit, UP.
UP is worst place in India, there is no Law and order in Yogi’s UP.
— Md Asif Khan آصِف (@imMAK02) July 26, 2019
यह घटना पीलीभीत के मतैना गांव की है। जानकारी के मुताबिक बाघिन ने पीलीभीत टाईगर रिजर्व की दियोरिया रेंज के पास मटेना कॉलोनी में खेत पर काम कर रहे एक शख्स पर हमला कर दिया था। इसके बाद उसने अन्य लोगों पर भी हमला करने की कोशिश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाघिन ने करीब 9 लोगों को घायल कर दिया। हालांकि कुछ लोग भाग भी गए। बाद में लोगों ने बाघिन को पीट-पीटकर मार डाला। वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव के लोग डंडों से बाघिन को पीट रहे हैं। बाघिन जैसे-तैसे हिम्मत करके उठी तो ग्रामीण दूर भाग गए। लेकिन इस हमले में उसे काफी चोट आई थी, जिसके बाद बाघिन ने दम तोड़ दिया।
बाघिन की इस तरह हुई हत्या से टाइगर रिजर्व प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। वायरल वीडियो में कुछ वर्दी धारी लोग भी दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने कोतवाली पूरनपुर में 43 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इनमें 31 नामजद और 12 अज्ञात लोग शामिल हैं।