चैतन्य भारत न्यूज
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से पितृ पक्ष श्राद्ध का प्रारंभ माना जाता है, जो आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक चलता है। यह कुल 16 दिनों का होता है। इस साल पितृ पक्ष श्राद्ध 13 सितंबर दिन शुक्रवार से शुरू होकर 29 सितंबर दिन रविवार तक चलेगा। इन दिनों में पितरों को तर्पण दिया जाता है। हर साल इस तिथि को हमारे पितर धरती पर आते हैं और उनकी सेवा की जाती है। आइए जानते हैं श्राद्ध की महत्वपूर्ण तिथियां।
पितृ पक्ष श्राद्ध तिथियां
13 सितंबर शुक्रवार- प्रोष्ठपदी/पूर्णिमा श्राद्ध
14 सितंबर शनिवार- प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध
15 सितंबर रविवार- द्वितीया तिथि का श्राद्ध
17 सितंबर मंगलवार- तृतीया तिथि का श्राद्ध
18 सितंबर बुधवार- चतुर्थी तिथि का श्राद्ध
19 सितंबर गुरुवार- पंचमी तिथि का श्राद्ध
20 सितंबर शुक्रवार- षष्ठी तिथि का श्राद्ध
21 सितंबर शनिवार- सप्तमी तिथि का श्राद्ध
22 सितंबर रविवार- अष्टमी तिथि का श्राद्ध
23 सितंबर सोमवार- नवमी तिथि का श्राद्ध
24 सितंबर मंगलवार- दशमी तिथि का श्राद्ध
25 सितंबर बुधवार- एकादशी का श्राद्ध/द्वादशी तिथि/संन्यासियों का श्राद्ध
26 सितंबर गुरुवार- त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध
27 सितंबर शुक्रवार- चतुर्दशी का श्राद्ध
28 सितंबर शनिवार- अमावस्या व सर्वपितृ श्राद्ध
29 सितंबर रविवार- नाना/नानी का श्राद्ध