चैतन्य भारत न्यूज
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। अलीगढ़ धनीपुर हवाई पट्टी पर एयर चार्टर्ड प्लेन लैंड करते समय क्रैश हो गया है। आग लगने के कारण प्लेन तो खाक हो गया, लेकिन आग लगने के बाद भी कोई जनहानि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान बिजली के तारों में उलझकर विमान जमीन पर गिर गया। फिलहाल मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। खबरों के मुताबिक, निजी एविएशन कंपनी के प्रशिक्षु प्लानों की मरम्मत करने के लिए इंजीनियर दिल्ली से चार्टेड प्लेन में सवार होकर अलीगढ़ आए थे।
बता दें थाना गांधीपार्क क्षेत्र में यह घटना हुई है। आग लगने की सूचना पर शहर के सभी फायर स्टेशन से फायर बिग्रेड की गाड़ियों को भेज दिया गया है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।