चैतन्य भारत न्यूज।
गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोरखपुर से मोदी किसान सम्मान निधि की शुरुआत की। अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने इसकी घोषणा की थी। गोरखपुर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने एक करोड़ से अधिक छोटे किसानों के खाते में सम्मान निधि की पहली किश्त के रूप में 2000 रुपए डिजिटली हस्तांतरित किए।
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले
पीएम किसान निधि समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काम करने का तरीका नेताओं को पीएम नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए। इन्होंने जो कहा वह करके दिखाया है। देश में 55 वर्ष की सरकार के कार्यकाल पर पीएम मोदी का 55 महीने का कार्यकाल भारी है।
क्या है पीएम किसान योजना
बता दें कि केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में पीएम-किसान योजना का ऐलान किया था। इसके तहत दो हेक्टेयर तक खेत रखने वाले 12 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपए की नकद सहायता देने की घोषणा की गई थी।
खास बातें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से पीएम किसान योजना की शुरुआत की।
- पीएम मोदी बोले देश के इतिहास में आज का दिन होगा दर्ज।
- पीएम किसान योजना के लॉन्च होने के बाद किसानों को दो दो हजार रुपए भेजे गए।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री प्रयागराज में कुंभ में डुबकी लगाएंगे। यहां त्रिवेणी पूजन के साथ ही अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन करने का भी कार्यक्रम है।