चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह को एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी सोमवार सुबह 10 बजे भारत को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर दी है।
Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2020
बता दें 25 मार्च को लगा 21 दिनों का लॉकडाउन का कल आखिरी दिन है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन का आगे बढ़ना तो लगभग तय है। इसके संकेत भी मिल चुके हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने इस बाबत देश को संबोधित नहीं किया है। लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है।
बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति जताई थी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने ट्वीट से इशारा किया है कि देश में लॉकडाउन और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि, ‘प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला बिल्कुल सही लिया है।’ गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस के अब तक 9152 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से अबतक 308 मरीजों की मौत हो चुकी है।