चैतन्य भारत न्यूज
ओसाका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान के ओसाका पहुंचे। इस दौरान भारतीय समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट पर मोदी-मोदी के नारे लगाए गए। बच्चों ने हाथ मिलाकर पीएम मोदी से पूछा- हाऊ आर यू… इसके बाद पीएम मोदी ने बच्चों को हंसकर जवाब दिया- आई एम फाइन…
Reached Osaka to join the #G20 Summit.
Grateful to the dynamic Indian community for the warm welcome! pic.twitter.com/BrPkl9VJqJ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 27, 2019
ओसाका पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने यहां स्विसोतेल नानकाई होटल में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। पीएम मोदी को देखकर और उनसे मिलकर भारतीय समुदाय के लोग जबरदस्त उत्साहित नजर आए। भारतीय समुदाय के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा थाम रखा था। अपने देशवासियों से मिलकर पीएम मोदी भी काफी खुश नजर आएं। उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि, ‘जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ओसाका पहुंचा। शानदार स्वागत के लिए भारतीय समुदाय का शुक्रगुजार हूं।’ उनके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘ओसाका के होटल में पहुंचने पर भारतीय समुदाय के उत्साही एवं गौरवान्वित युवा सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया।’
Japan: Members of the Indian community welcome Prime Minister Narendra Modi as he arrives at Swissotel Nankai hotel in Osaka pic.twitter.com/vOEGwk96rk
— ANI (@ANI) June 26, 2019
बता दें पीएम मोदी का यह छठा जी-20 शिखर सम्मेलन है। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला बड़ा कूटनीतिक दौरा है। गौरतलब है कि, ओसाका में गुरुवार से दुनिया का सबसे शक्तिशाली सम्मलेन शुरू हुआ है। इस सम्मलेन में 20 देश शामिल हुए हैं। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लाहदिमीर पुतिन ने भी हिस्सा लिया है।