चैतन्य भारत न्यूज
अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या और अंबेडकरनगर के बीच फैजाबाद में चुनावी सभा संबोधित की। बता दें पीएम बनने के बाद पहली बार मोदी अयोध्या पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने इस जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘जिस शहर से बाबा साहेब अंबेडकर और राम मनोहर लोहिया जी का नाम जुड़ा हो ऐसे शहर में आकर वे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।’
पीएम ने साधा विपक्ष पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘ये भूमि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की है। इसलिए ये स्वाभिमान की धरती है। पिछले पांच सालों में देश का स्वाभिमान और ज्यादा बढ़ गया है।’ इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि, ‘इन पार्टियों ने हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाई-बहनों की कभी परवाह ही नहीं की। श्रमिकों और गरीबों को वोटबैंक में बांटकर इन पार्टियों ने सिर्फ अपना फायदा कराया है।’ पीएम ने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘पहली बार देश में किसी सरकार (बीजेपी) ने गरीबों और श्रमिकों के बारे में सोचा है। हमारी सरकार ने उनकी परवाह की है और उनका जीवन आसान बनाने के लिए कई सारे काम किए हैं।’ पीएम ने कहा, ‘आप सभी लोगों का मेरे प्रति प्यार देखकर विपक्षियों का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है।’
पीएम ने गिनाए सरकार के काम
प्रधामंत्री ने कहा, ‘उन्होंने हर गरीब के दर्द को समझा है, उनका दर्द सुना है, उनकी बीमारी को समझा है और साथ ही उनकी जिंदगी को भी जाना है। इसलिए वे आयुष्मान भारत योजना से गरीबों की बीमारी से लड़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने मिशन इंद्रधनुष के तहत जानलेवा बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण का दायरा भी बढ़ाया है। इन सभी योजना का लाभ बड़े स्तर पर गरीब भाई-बहनों को मिल रहा है।’