चैतन्य भारत न्यूज
‘हसीना मान जाएगी’ और ‘विरासत’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री पूजा बत्रा इन दिनों जमकर सुर्खियों में हैं। दरअसल पूजा बत्रा और एक्टर नवाब शाह ने अचानक शादी कर सबको हैरान कर दिया था। अब हाल ही में नवाब ने पत्नी पूजा संग एक खास तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
इस तस्वीर में पूजा लाल रंग की बिकिनी में नजर आ रही हैं जबकि नवाब शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नवाब ने कैप्शन दिया कि ‘संडे के फंडे’। तस्वीर में नवाब के एब्स देखते बन रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि, ‘बॉडी कमाल की बन गई’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘ब्यूटीफुल कपल’। एक और अन्य यूजर ने लिखा कि ‘मोटू-पतलू’। बता दें पूजा की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने साल 2002 में सर्जन सोनू अहलूवालिया से शादी की थी। लेकिन शादी के 9 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।
पूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर कर चर्चा में आ जाती हैं। वहीं नवाब की बात करें तो वह टेलीविजन के मशहुर शो ‘शक्तिमान’ और ‘सारथी’ में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह ‘डॉन 2’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘दिलवाले’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। नवाब जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग 3’ में भी नजर आने वाले हैं।