चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी मशहूर अभिनेत्री पूजा बत्रा शादी के बंधन में बंध गईं हैं। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता नवाब शाह से शादी कर ली है। हालांकि, दोनों की शादी की खबरें अभी सिर्फ सूत्रों के हवाले से बताई जा रही हैं। अब तक पूजा और नवाब में से किसी ने भी अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
View this post on Instagram
खबरों के मुताबिक, पूजा और नवाब का पिछले कई समय से अफेयर चल रहा था। फिर दोनों ने जम्मू-कश्मीर में गुपचुप शादी की। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हाथों में चूड़ा पहने नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
बता दें पूजा की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने साल 2002 में ऑर्थोपेडिक सर्जन सोनू एस अहलूवालिया से शादी की थी। शादी के बाद वह अमेरिका में बस गईं थीं, लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और 9 साल बाद सोनू और पूजा का तलाक हो गया। अब पूजा ने 42 साल की उम्र में नवाब से शादी कर लोगों को चौंका दिया है।
View this post on Instagram
बात करें नवाब की तो वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने ‘डॉन 2’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। गौरतलब है कि, पूजा काफी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर कर सुर्खियों में आ जाती हैं।
View this post on Instagram
पूजा ‘विरासत’, ‘नायक’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘भाई’, ‘फर्ज’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ और ‘एबीसीडी 2’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।