चैतन्य भारत न्यूज
अपने फेवरेट स्टार्स से मिलने के लिए फैंस कई बार ऐसी हरकते कर देते हैं जो हैरान कर देने वाली होती है। हाल ही में सुपरस्टार प्रभास को लेकर एक फैन की दीवानगी देखने को मिली। बुधवार को प्रभास के एक डाई हार्ड फैन ने उनसे मिलने के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिसने सभी को हैरान कर दिया। प्रभास से मिलने के लिए ये फैन मोबाइल टॉवर पर ही चढ़ गया। इतना ही नहीं बल्कि प्रभास से न मिलने पर वो टॉवर से कूदने की धमकी भी देने लगा।
Please Checkout this news – Crazy Prabhas Fan On Cell Tower https://t.co/BWppGNq4LS pic.twitter.com/suqOrRtdHb
— manatelugu to (@manatelugu) September 11, 2019
सोशल मीडिया पर इस फैन की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, तेलंगाना के जंगम में प्रभास से मिलने की जिद करते हुए ये फैन मोबाइल टॉवर पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगा। उसने कहा कि, अगर उसकी प्रभास संग मीटिंग अरेंज नहीं की गई तो वो मोबाइल टॉवर के कूद जाएगा। फिर पुलिस और वहां मौजूद कुछ लोगों ने उस शख्स को मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की एक न सुनी और नीचे आने से मना कर दिया। हालांकि, बाद में उसे कैसे नीचे उतारा गया इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली है।
गौरतलब है कि ‘बाहुबली’ फिल्म के लिए मशहूर प्रभास की फिल्म ‘साहो’ 30 अगस्त को ही रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर नजर आ रही हैं। फिल्म की धमाकेदार कमाई अब तक जारी है। 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइल्ड 10 दिन में 400 करोड़ कमा लिए हैं। ‘साहो’ के बाद प्रभास एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते हुए दिखाएंगे। उनकी यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है।