चैतन्य भारत न्यूज
‘बाहुबली’ सीरीज में नजर आने वाले अभिनेता प्रभास ने इस फिल्म के जरिए दुनियाभर में खास पहचान बना ली है। इन दिनों प्रभास आगामी फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इसी बीच उन्होंने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है जिसकी अब हर जगह चर्चा हो रही है। अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से दूर रहने वाले प्रभास ने अब अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया है। इस अकाउंट के जरिए प्रभास फैंस के साथ हर पल जुड़े रहेंगे और वह अपने निजी पल की तस्वीरें भी शेयर करते रहेंगे।
कुछ ही घंटों में हुए 7 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स
इंस्टाग्राम ज्वाइन करते ही प्रभास को फॉलो करने वालों की संख्या 7 लाख से ऊपर जा पहुंची। प्रभास ने अब तक एक भी पोस्ट नहीं किया है लेकिन फिर भी उन्हें फॉलो करने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रभास के बढ़ते फॉलोवर्स को देखकर ही आप उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। वैसे कुछ ही समय में इतने सारे फॉलोवर्स हो जाना भी किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है।
प्रभास ने घटाया 7-8 किलो वजन
गौरतलब है कि ‘साहो’ साल 2019 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हैं जिसके रिलीज होने का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘साहो’ के लिए प्रभास ने खूब मेहनत की है। अपने किरदार में बखूबी ढलने के लिए प्रभास ने सात से आठ किलो वजन घटाया है। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा की शानदार केमिस्ट्री के साथ ही भरपूर एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेंगे। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।