चैतन्य भारत न्यूज
मुंबई. कोरोना वायरस महामारी के चलती मार्च में ही टीवी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग बंद कर दी गई थी। महीनों से बंद पड़ी फिल्मों की शूटिंग एक बार फिर शुरू हो गई है। सरकार द्वारा अब टीवी धारावाहिकों और फिल्मों की शूटिंग को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग अब फिर से शुरू की जा सकती है, लेकिन इसके लिए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा।
I am happy to announce that we are releasing standard operating procedure for film and TV programme shooting: Prakash Javadekar, Union Minister for Information & Broadcasting #COVID19 pic.twitter.com/p2rnOZsCQ9
— ANI (@ANI) August 23, 2020
प्रकाश जावड़ेकर ने आज यानी 23 अगस्त को ये नियम जारी किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय से विचार-विमर्श करने के बाद एसओपी को अंतिम रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी किए गए दिशानिर्देशों के आधार पर फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के लिए शूटिंग शुरू की जा सकती है।
एसओपी का विवरण साझा करते हुए उन्होंने कहा कि कैमरे के आगे जो लोग काम करते हैं, उन्हें छोड़कर शेष लोगों को मास्क लगाना होना। जावड़ेकर ने उम्मीद जताई कि एसओपी जारी होने से न सिर्फ फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग दोबारा शुरू होगी बल्कि इससे रोजगार भी पैदा होंगे। गौरतलब है कि संक्रमण फैलने के बाद फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी।
ये हैं नियम:
- फेस्क मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
- कार्यस्थल पर हाथ धोने और उन्हें सैनिटाइज करने का उचित प्रबंध किया जाना चाहिए।
- यहां वहां थूकने पर प्रतिबंध।
- आरोग्य सेतु एप का सभी को प्रयोग करना होगा।
- कार्यस्थल पर आने के दौरान, प्रवेश बिंदु पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी।
- जहां तक संभव हो सके सामाजिक दूरी का पालन किया जाए।
- पार्किंग लॉट्स और कार्यस्थल के बाहर भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए योजना बनाई जाए।
- कार्यस्थल पर कतारों में लोगों को खड़ा करने के लिए उचित दूरी पर मार्किंग बनाई जाए।
- कार्यस्थल पर कोरोना के नियम वाले पोस्टर लगाए जाएं।
- सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की जाए।
- शौचालय और कार्यस्थल को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाए।
- अगर कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो पूरे क्षेत्र को संक्रमणमुक्त किया जाए।
- संदिग्ध मामला मिलने पर उसके अस्थायी आइसोलेशन की जगह बनाई जाए।
- शूटिंग की जगह, रिकॉर्डिंग स्टूडियो, एडिटिंग रूम जैसी जगहों पर छह फीट की दूरी बनाई जाए।
- नियमों का पालन करते हुए, सीन्स, सीक्वेंस, कैमरा लोकेशन, बैठने और खानपान की व्यवस्था की जाए।
- शूटिंग के दौरान कम से कम लोगों की मौजूदगी हो।
- आगंतुकों को सेट्स पर आने की अनुमति नहीं दी जाए।
- बाहर शूटिंग के दौरान स्थानीय प्रशासन की मदद ली जाए।
- शूटिंग लोकेशन पर निर्धारित प्रवेश और निकास बिंदु बनाए जाएं।
- सेट्स, मेक-अप-रूम्स, वैनिटी वैन, शौचालय आदि का नियमित रूप से सैनिटाइजेशन किया जाए।
- ग्लव्स, बूट्स, मास्क आदि की व्यवस्था की जाए।
- कैमरे पर आने वाले लोगों को छोड़कर सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है।
- कॉस्ट्यूम्स, मैकअप करने वाली वस्तुओं को कम से कम साझा किया जाए।