चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन की सौगात दी है। पीएम मोदी ने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के रेवाड़ी-मदार खंड को देश को समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए इस कार्यक्रम में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
Prime Minister Narendra Modi inaugurates 306 km Rewari-Madar section of the Western Dedicated Freight Corridor and flags off Double Stack Long Haul (1.5 km in length) container train run pic.twitter.com/zSw30TYJp2
— ANI (@ANI) January 7, 2021
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ राजस्थान और हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर से देश का विकास होगा। इससे खेती और व्यापार को बढ़ाना काफी आसान हो जाएगा। भारत पर विश्व का भरोसा बढ़ रहा है। ऐसे समय में भारत को विश्व की उत्तम चीजों की बराबरी करनी ही होगी।’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘रेलवे की प्रगति से देश को नई ऊंचाई मिलेगी। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं है जब देश का कोना कोना रेलवे से जुड़ जाएगा।’ पीएम मोदी ने रेलवे के सभी कर्मचारियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि, ‘कोरोना काल में जिस तरह से रेलवे के कर्मचारियों ने काम किया वो काबिले तारीफ है।’
बता दें कि इस ट्रेन की कुल लंबाई 1.5 किलोमीटर है। रेवाड़ी-मदार खंड राजस्थान में (लगभग 227 किलोमीटर, जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर और अलवर) स्थित है जबकि हरियाणा में (लगभग 79 किलोमीटर, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी) में स्थित है। इसमें नौ नवनिर्मित डीएफसी स्टेशन शामिल हैं, जिनमें से छह- न्यू डबला, न्यू भगेगा, न्यू श्री माधोपुर, न्यू पचार मलिकपुर, न्यू सकून और न्यू किशनगढ़-क्रॉसिंग स्टेशन हैं। जबकि अन्य तीन- रेवाड़ी, न्यू अटेली और न्यू फुलेरा- जंक्शन स्टेशन हैं।