चैतन्य भारत न्यूज
भारतीय खाना स्वाद और सुगंध का मधुर संगम है। भारत के जायकेदार भोजन का लुत्फ उठाने लोग दूर-दूर से आते हैं। इतना ही नहीं बल्कि विदेश में भी यहां के व्यंजनों का स्वाद लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। लेकिन अमेरिका के एक प्रोफेसर ने भारतीय खाने का अपमान किया जो कि उन्हें बहुत महंगा पड़ गया।
टॉम निकोलस नाम के एक प्रोफेसर ने लिखा कि, ‘भारतीय खाना भयानक है और हम दिखावा करते हैं कि यह नहीं है।’ प्रोफेसर साहब के इस ट्वीट के बाद मानों कमेंट्स की बाढ़ आ गई हो। कुछ लोग टॉम के पक्ष में खड़े जरूर हुए, लेकिन उनका साथ देने वाले यूजर्स की संख्या काफी कम थी। बता दें कि प्रोफसर टॉम रूस, युद्ध और परमाणु हथियारों पर किताबें भी लिख चुके हैं। भारतीय भोजन का अपमान करने पर भारतीय मूल की अमेरिकी मॉडल पद्मा लक्ष्मी ने भी उनकी क्लास लगाई। उन्होंने लिखा कि, ‘क्या आपके पास टेस्टबड्स (स्वाद ग्रंथियां) नहीं हैं।’
एक यूजर ने तो टॉम को ‘खाने का डोनाल्ड ट्रंप’ तक बता दिया। यूजर्स ने उन्हें सलाह दी कि कुछ भी बोलने और लिखने से पहले थोड़ा सोच लिया करें। एक यूजर ने लिखा कि, ‘आपने शायद कभी भी इतने तरह का स्वाद, खुशबू और मसालों को अमेरिका (America) में चखा नहीं होगा। हम भारत में आपको अपना मेहमान बनने के लिए आमंत्रित करते हैं।’