चैतन्य भारत न्यूज
देश की सबसे बड़ी विमान कंपनी इंडिगो के प्रमोटर राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल के बीच चल रहे विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। पिछले दिनों दिए गए राकेश के बयान पर राहुल के समूह ने शुक्रवार को कहा कि, उनके सहयोगी राकेश के आरोपों से कंपनी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
गौरतलब है कि, राकेश ने राहुल पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए थे। उन्होंने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, इससे अच्छी तो पान की दुकान चलती है। इसके अलावा राकेश ने कहा था कि, शेयर होल्डर एग्रीमेंट में राहुल भाटिया को एयरलाइंस पर ज्यादा कंट्रोलिंग राइट्स दिए गए हैं। अब इसी मामले में राहुल ने राकेश को करारा जवाब दिया है।
राहुल ने अपने बयान में कहा कि, ‘पान की दुकान अच्छी चल रही है और लगातार बेहतर काम कर रही है।’ उन्होंने कहा कि, कंपनी की आर्थिक स्थिति मजबूत है। बता दें राकेश की इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में 37 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि राहुल की 38 फीसदी हिस्सेदारी है। गौरतलब है कि इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस है। इंडिगो के पास 200 हवाई जहाज हैं और ये रोजाना 1400 उड़ाने भरती हैं।