चैतन्य भारत न्यूज
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कहा कि, ‘सर्जिकल स्ट्राइक को पीएम मोदी ने नहीं बल्कि भारतीय सेना ने अंजाम दिया था। आर्मी कोई पीएम मोदी की निजी संपत्ति नहीं है। नरेंद्र मोदी ऐसा सोचते हैं कि सेना उनकी प्रॉपर्टी है।’
राहुल ने फिर कहा- चौकीदार चोर है
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, उन्होंने अपने ‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर नरेंद्र मोदी से नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी थी। राहुल ने कहा कि, ‘मैंने सुप्रीम कोर्ट से इसलिए माफी मांगी थी, क्योंकि वहां सुनवाई चल रही है और उस समय मैंने कमेंट कर दिया था।’ राहुल ने आगे कहा, ‘उस समय मुझसे गलती हुई थी तो इसलिए मैंने माफी मांग ली। लेकिन चौकीदार चोर है और यह सच्चाई है। इस बयान को लेकर मैं न नरेंद्र मोदी से और न ही बीजेपी से माफी नहीं मांग रहा हूं।’
मसूद अजहर पर बोले राहुल
राहुल ने आतंकवाद को लेकर कहा कि, ‘मसूद अजहर एक आतंकवादी है। लेकिन फिर भी वो पाकिस्तान कैसे पहुंच गया? क्या उसे कांग्रेस ने पाकिस्तान भेजा है।’ राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बीजेपी सरकार आतंकवाद के सामने झुक गई और फिर उसने एक आतंकवादी को पाकिस्तान भेज दिया है। लेकिन कांग्रेस ने ऐसा कभी नहीं किया है और न ही वह कभी ऐसा करेगी।’
ये भी पढ़े…
सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार लगने के बाद राहुल ने चौकीदार चोर है बयान देने पर मांगी माफी
राहुल गांधी की दादी बनने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही ये एक्ट्रेस