चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. देशभर में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला किया। राहुल ने कहा कि, ‘मेक इन इंडिया’ का प्रोजेक्ट अब ‘रेप इन इंडिया’ बन गया है। राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी सांसदों ने लोकसभा में हंगामा किया और कार्यवाही शुरू होते ही सभी बीजेपी सांसदों ने राहुल से माफी मांगने को भी कहा। लेकिन राहुल ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। जब हंगामा बढ़ने लगा तो लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।
राहुल ने कहा कि, मोदी सरकार ने दुनियाभर में भारत की छवि खराब की है। मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था। ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी वाले हल्ला कर रहे हैं। मेक इन इंडिया की बात प्रधानमंत्री ने की थी तो मैंने रेप इन इंडिया कहा है।’ इतना ही नहीं बल्कि राहुल ने आगे कहा कि, ‘नॉर्थ ईस्ट को जला दिया है। बवाल, बेरोजगारी और मंदी से ध्यान भटकाने के लिए हमारे बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है लेकिन मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा।’
Few MPs in Rajya Sabha raise slogans of ‘Rahul Gandhi maafi maango’ over Rahul Gandhi’s ‘rape in India’ remark; Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu says, “you cannot take the name of a person who is not a member of this House. No body has the business to disturb the House”. pic.twitter.com/Ojp2BthDBO
— ANI (@ANI) December 13, 2019
राहुल ने ट्वीटर पर पीएम मोदी का एक वीडियो भी शेयर किया जिसके साथ लिखा कि, ‘मोदी को माफी मांगनी चाहिए। पूर्वोत्तर को जलाने के लिए। भारत की अर्थव्यवस्था को चौपट करने के लिए। इस भाषण के लिए, जिसकी एक क्लिप मैं शेयर कर रहा हूं। आज पूरे देश में हिंसा हो रही है। पूर्वोत्तर में हिंसा हो रही है। कश्मीर में हिंसा हो रही है।’
After everything fails, Rahul Gandhi is back to insulting and denigrating India! It is crass and insensitive to politicise a heinous crime like rape. But what else can we expect of Gandhi scion… pic.twitter.com/wHjPnck6hP
— BJP (@BJP4India) December 13, 2019
बता दें बीजेपी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं – ‘देखिये जहां भी आप देखो, देश में नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया… कहा था ना… आप जहां भी देखो… मेक इन इंडिया नहीं भईया… रेप इन इंडिया… रेप इन इंडिया जहां भी देखो।’
Union Minister Smriti Irani in Lok Sabha on Rahul Gandhi’s ‘rape in India’ remark: This is first time in history that a leader is giving a clarion call that Indian women should be raped. Is this Rahul Gandhi’s message to the people of the country? pic.twitter.com/BSTDlIoZ1h
— ANI (@ANI) December 13, 2019
#WATCH Union Minister Smriti Irani in Lok Sabha on Rahul Gandhi’s ‘rape in India’ remark: This is first time in history that a leader is giving a clarion call that Indian women should be raped. Is this Rahul Gandhi’s message to the people of the country? https://t.co/fRpcJ4TgIu pic.twitter.com/7ErDftk1MA
— ANI (@ANI) December 13, 2019
राहुल के इस बयान को लेकर लोकसभा में मौजूद महिला सांसदों ने हंगामा किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई महिला सांसदों ने राहुल से इस बयान को लेकर माफी की मांग की। स्मृति ईरानी ने कहा, ‘गांधी खानदान के सदस्य ने कहा है कि महिलाओं का बलात्कार होना चाहिए, देश में हर कोई बलात्कारी नहीं है। जो बलात्कारी है, उसे कानून सजा देता है। हर महिला को कलंकित नहीं किया जा सकता है, इसपर एक्शन लेना चाहिए।’ स्मृति ने कहा, ‘देश की महिलाएं उनकी बपौती नहीं हैं, रेप इन इंडिया का बयान देने का जो दुस्साहस उन्होंने किया है, उसपर एक्शन होना चाहिए।’
After everything fails, Rahul Gandhi is back to insulting and denigrating India! It is crass and insensitive to politicise a heinous crime like rape. But what else can we expect of Gandhi scion… pic.twitter.com/wHjPnck6hP
— BJP (@BJP4India) December 13, 2019
पहले भी उड़ा चुके हैं मेक इन इंडिया का मजाक
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब राहुल ने मेक इन इंडिया का मजाक उड़ाया है। उन्होंने साल 2016 में भी मेक इन इंडिया के सहारे पीएम मोदी पर तंज कसा था, जिसके बाद पीएम मोदी ने भी नाराजगी जताई थी। साथ ही राहुल कई रैलियों में भी मेक इन इंडिया का मजाक उड़ा चुके हैं।
Defence Min Rajnath Singh in Lok Sabha on Rahul Gandhi’s ‘rape in India’ remark: Mein toh ahat hua hun, poora desh ahat hua hai. Kya aise log sadan mein aa sakte hain jo aise shabd istemaal karte hain? Kya unko poore sadan hi nahi balki poore desh se maafi nahi mangni chahiye. pic.twitter.com/vew1wHg8EX
— ANI (@ANI) December 13, 2019