चैतन्य भारत न्यूज
बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में पापड़ी गांव के पास बुधवार सुबह बारातियों से भरी बस नदी में गिर गई। हादसे में 24 लोगों की मौत हुई। पांच घायलों को कोटा रेफर किया गया है। मरने वालों में 10 पुरुष, 11 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। घटना कोटा-दौसा मेगा हाइवे पर हुई।
जानकारी के मुताबिक, कोटा के दादीबाड़ी से 30 बरातियों से भरी बस सवाई माधोपुर जा रही थी। कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर बस अनियंत्रित होकर मेज नदी में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बस में सवार लोगों को बचाने की कोशिश में जुट गए।
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मौके पर अधिकारी और बचाव दल पहुंच गए हैं, पुलिस और प्रशासन को भी सूचना दी गई। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य चल रहा है। इस हादसे में मारे गए लोगों को अशोक गहलोत सरकार ने तत्काल मदद देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मृतकों के परिवारवालों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश भी दिया गया है।