चैतन्य भारत न्यूज
मानसून के मौसम में दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का मजा दोगुना हो जाता है। बात हो अगर कम बजट में बेहतरीन जगह देखने की तो कोई भी चलने को तैयार हो जाएगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक खास ऑफर के बारे में जिसकी मदद से आप मात्र 3 हजार रुपए में राजस्थान का हिल स्टेशन, पहाड़ियों और प्रकृति के सुंदर नजारों को करीब से देख पाएंगे।
यह ऑफर रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन दे रहा है जिसमें एक दिन का किराया 1305 रुपए प्रति व्यक्ति है। इस ट्रिप के जरिए आप खूबसूरत माउंट आबू की सैर के साथ दिलवारा मंदिर और गुरुशिखर मंदिर की सैर भी कर सकेंगे। आपकी सैर माउंट आबू रेलवे स्टेशन से शुरू होगी।
इस पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी का किराया 3900 रुपए प्रति व्यक्ति है। जबकि डबल ऑक्यूपेंसी में आपको 1955 का पड़ेगा और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 1305 रुपए देने पड़ेंगे। जानकारी के मुताबिक, स्टेशन से आपको एयर कंडीशन्ड गाड़ी में माउंट आबू में साइटसीइंग, स्टेशन/एयरपोर्ट/बस स्टैंड पर छोड़ने की व्यवस्था भी मौजूद है।
यात्रा की तिथि 27 जुलाई 2019 है। इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए जल्द ही बुकिंग कराए। अधिक जानाकरी के लिए रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।