चैतन्य भारत न्यूज
भारत में रहकर यदि घूमने की जगह सोचनी पड़े तो मतलब आप सफल घुमक्कड़ी नहीं हैं। विविध कलाओं, संस्कृतियों से संपूर्ण देश में घूमने की कमी नहीं है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजस्थान के शहर जैसलमेर की कुछ ऐसी अनोखी जगहों के बारे में जहां जाकर आपको बहुत रोमांचक महसूस होगा।
गडसीसर झील
इस झील की खूबसूरती देखने के बाद आपको यहां का नजारा जीवनभर याद रहने वाला है। गडसीसर झील पर खूबसूरत सूर्यास्त देखते हुए नाव की सवारी करने का नजारा बहुत अद्भुत है। अगर आप इस जगह जा रहे हैं तो अपना कैमरा भी साथ रखना ना भूलें। यहां से आप कैमरे में कुछ खूबसूरत पल कैद करके ला सकते हैं।
सिल्क रूट आर्ट गैलरी
जैसलमेर में पटवा हवेली रोड पर एक कला का खजाना है जो ‘सिल्क रूट आर्ट गैलरी’ के नाम से जाना जाता है। ये जगह शॉपिंग के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। यहां आपको हस्तशिल्प चीजें, कपड़े, पारंपरिक जूते और भी बहुत कुछ मिल जाएगा।
गोल्डन किला
अगर आप एक बार शाही सपनों को जीना चाहते हैं, तो जैसलमेर पहुंचकर गोल्डन किले में जरूर ठहरें। इस किले में करीब 300 लोग ठहर सकते हैं।
बड़ा बाग
यह विशाल गार्डन और स्मारक जगह राजा महारावल जैत सिंह के शाही परिवार के रईसों ने बनवाई थी।
जैसलमेर का किला
इस किले को ‘सोनार किला’ या ‘स्वर्ण किले’ के रूप में भी जाना जाता है। दरअसल यह पीले बलुआ पत्थर का किला सूर्यास्त के समय सोने की तरह चमकता है। इसी कारण इसे स्वर्ण किला नाम दिया गया। इस किले को 1156 ई. में एक भाटी राजपूत शासक जैसल द्वारा त्रिकुरा पहाड़ी के शीर्ष पर निर्मित किया गया था।