चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। राखी ने पहले तो अपनी शादी की बात को नकार दिया था लेकिन बाद में उन्होंने इस बात पर मुहर लगा दी कि अब वह शादीशुदा हैं।
राखी का कहना है कि 28 जुलाई को जेडब्ल्यू मैरियट के एक रूम में उन्होंने शादी कर ली है, लेकिन वह इस बात से डर गई थीं कि उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिलेगा जिसके चलते उन्होंने यह झूठ कहा था। बता दें राखी ने एनआरआई बिजनेसमैन रितेश से शादी की है। हाल ही में राखी ने पहली बार अपने पति की जॉब प्रोफाइल के बारे में भी खुलासा किया है।
राखी ने बताया कि, ‘मेरे हसबैंड डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी में काम करते हैं।’ इसके अलावा राखी ने कहा कि, ‘मेरे हसबैंड मेरे फैन हैं। हमने व्हाट्सएप पर बात करनी शुरू की थी और उन्होंने मुझे व्हाट्सएप पर ही प्रपोज किया था। आप कह सकते हैं कि ये व्हाट्सएप लव अफेयर मैरिज है। रितेश के पैरेंट्स और बहनें बहुत अच्छी हैं। मेरा पति मेरे लिए परमेश्वर है।’
राखी ने यह भी कहा कि अभी वह भारत में ही रहेंगी। गौरतलब है कि, राखी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इससे पहले भी उनकी शादी को लेकर खबरे आई थी लेकिन वह बातें अफवाह मात्र निकली थी।