चैतन्य भारत न्यूज
अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय कानून मंत्री और शहरी विकास मंत्री रहे वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का रविवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया। खबरों के मुताबिक, जेठमलानी लंबे समय से बीमार थे। वह लगभग एक हफ्ते से बहुत ज्यादा बीमार थे और बिस्तर से भी नहीं उठ पा रहे थे। बीमारी के कारण वह बेहद कमजोर भी हो गए थे। जाने-माने वकील के निधन पर दिग्गज हस्तियों ने शोक जताया है।
जेठमलानी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘राम जेठमलानी जी के निधन से, भारत ने एक असाधारण वकील और प्रतिष्ठित सार्वजनिक व्यक्ति को खो दिया। राम जेठमलानी ने न्यायालय और संसद दोनों में समृद्ध योगदान दिया है। वह मजाकिया, साहसी और कभी भी किसी भी विषय पर साहसपूर्वक बोलने से नहीं कतराते थे।’
In the passing away of Shri Ram Jethmalani Ji, India has lost an exceptional lawyer and iconic public figure who made rich contributions both in the Court and Parliament. He was witty, courageous and never shied away from boldly expressing himself on any subject. pic.twitter.com/8fItp9RyTk
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2019
इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने जेठमलानी के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। शाह ने कहा कि, ‘राम जेठमलानी जी का निधन पूरे कानूनी समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है। कानूनी मामलों पर उनके विशाल ज्ञान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना। शांति शांति शांति।’
Deeply pained to know about the passing away of India’s veteran lawyer and former Union Minister Shri Ram Jethmalani ji. In him we have not only lost a distinguished lawyer but also a great human who was full of life.
— Amit Shah (@AmitShah) September 8, 2019
बता दें जेठमलानी ने कई मशहूर और विवादित केस की पैरवी की थी। इसमें इंदिरा गांधी केस के हत्यारों का केस, डॉन हाजी मस्तान और हर्षद मेहता जैसे केस शामिल हैं। इतना ही नहीं बल्कि जेठमलानी एक मशहूर वकील के साथ एक अच्छे राजनेता भी थे। फिलहाल वह आरजेडी से राज्यसभा सांसद थे। जेठमलानी के बेटे महेश ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार आज शाम लोधी रोड शमशान घाट पर किया जाएगा।