चैतन्य भारत न्यूज
टेलीविजन के मशहूर शो ‘कसम से’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के जरिए लाखों दिलों में अपनी जगह बना चुके राम कपूर अब काफी बदल चुके हैं। राम अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ अपने वजन को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन्हें देखने के बाद फैंस काफी हैरान हैं।
View this post on Instagram
राम ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘क्या हाल है दोस्तों काफी वक्त से मिले नहीं आप सभी’। दरअसल, इन तस्वीरों में राम काफी पतले और फिट नजर आ रहे हैं। इन वायरल तस्वीरों मे राम का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है। पहली नजर में तो फैंस भी धोखा खा गए, क्योंकि उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा था।
View this post on Instagram
बता दें फैंस उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हैं और तारीफ में कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। राम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। राम टेलीविजन की दुनिया के एक जाने-माने अभिनेता हैं। न सिर्फ टीवी बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में काम किया है।
View this post on Instagram
राम ने ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘हमशकल्स’ और ‘लवरात्रि’ जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए हैं। राम ने साल 2003 में टीवी अभिनेत्री गौतमी से शादी की थी। राम अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।