चैतन्य भारत न्यूज
पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल की कामयाबी इन दिनों आसमान छू रही है। रानू मंडल के एक वीडियो ने ही उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। उन्होंने हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैपी हार्डी और हीर’ के लिए 3 गाने भी गा दिए हैं। इसी बीच यह सुनने में आया है कि राखी सावंत भी उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
दरअसल, राखी सावंत का वीडियो सॉन्ग ‘छप्पन छुरी’ कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है। इन दिनों राखी अपने गाने को प्रमोट करने में लगी हुईं हैं और वो चाहती हैं कि रानू उनके इस गाने के रिमिक्स वर्जन को अपनी आवाज दें। जी हां… राखी ने कहा कि, ‘वह ऐसी इंडस्ट्री से जुड़कर बहुत खुश हैं, जो रानू मंडल जैसे प्रतिभाशाली लोगों का समर्थन करती हैं और उन्हें आगे बढ़ने का मौका देती है। हिमेश रेशमिया जैसे सिंगर का मैं दिल से धन्यवाद करती हूं।’
बता दें कि राखी पर फिल्माए गए इस ऑरिजनल सॉन्ग को मंदाकिनी बोरा ने गाया है। वीडियो सॉन्ग में राखी के अलावा मयुराक्षी बोरा और मोनिका सिंह भी हैं। खबरों के मुताबिक, राखी ‘बिग बॉस 13’ के ओपनिंग एक्ट में इसी गाने पर सलमान खान के साथ परफॉर्म करेंगी।
ये भी पढ़े…
बिग बॉस में होगी राखी सावंत की एंट्री, छप्पन छुरी बन सलमान संग लगाएगी ठुमके
रानू मंडल की बेटी का बड़ा खुलासा, इस वजह से हो गई थी मां से दूर
रातोंरात स्टार बनीं रानू मंडल का नया खुलासा, कभी इस दिग्गज अभिनेता के घर बनाती थीं खाना