चैतन्य भारत न्यूज
पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजर बसर करने वाली रानू मंडल यूं तो दिन-ब-दिन सफलता की ऊंचाईयां छू रही हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जो आपको चौंका सकता है। इस बार का वीडियो उनके फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है। इसके पीछे की वजह यह है कि वीडियो में रानू अपने एक महिला फैन की इंसल्ट करती नजर आ रही हैं।
जी हां… रानू का यह व्यवहार देखकर फैंस बुरी तरह नाराज हैं। सभी उनके इस बर्ताव को बुरा बता रहे हैं। वहीं कईयों का कहना है कि स्टार बनने के बाद रानू के तेवर बदल गए हैं। दरअसल एक मॉल में रानू को देख एक महिला उनसे एक सेल्फी लेने का आग्रह करने लगी। लेकिन रानू सेल्फी लेने के बजाय उस महिला पर बरस पड़ीं और उस पर गुस्सा करने लगीं।
रानू ने उस महिला को डांटते हुए कहा कि, ‘मुझे ऐसे छूने का मतलब क्या है।’ महिला बार-बार बोलती रही कि, ‘मैं सिर्फ एक सेल्फी लेना चाह रही थी,’ लेकिन रानू उसकी बात सुन ही नहीं रही थीं। वह कहती है कि, ‘ऐसे हाथ लगाना, क्या है ये? क्या है?’ ऐसे में महिला फैन अजीबों-गरीब स्थिति में आ जाती है और मुस्कुराती रह जाती हैं।
View this post on Instagram
रानू का ये वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि, ‘अब रानू मंडल में अहंकार आ गया है।‘ किसी ने कहा ‘देखो रानू मंडल का ऐटीट्यूड तो देखो’। कुछ लोग रानू के सलाह दे रहे हैं कि, ‘सफलता पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए वरना नीचे आने में वक्त नहीं लगता।’
बता दें रानू की बायोपिक पर काम शुरू हो गया है। नेशनल अवॉर्ड विजेता बंगाली अभिनेत्री सुदीप्ता चक्रवर्ती को रानू की बायोपिक में मुख्य किरदार निभाने के लिए प्रस्ताव मिला है। इस फिल्म को मशहूर फिल्म निर्माता ऋषिकेश मंडल बनाने जा रहे हैं।