चैतन्य भारत न्यूज
कल तक कोलकाता के स्टेशन पर गाना गाते हुए अपनी जिंदगी गुजार रहीं रानू मंडल का रुतबा आज किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है। उनके पहले गाने ‘तेरी मेरी कहानी’ ने उन्हें न केवल बॉलीवुड में पहचान दिलवाई, बल्कि लोगों के दिलों में भी खूब जगह बनाई।
अब हाल ही में उनके दूसरे गाने ‘आदत’ का मेकिंग वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया धूम मचा रखी है। खास बात तो यह कि कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस मेकिंग वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो को सुनने के बाद कोई भी रानू मंडल की आवाज की तारीफ करेगा।
View this post on Instagram
वीडियो को शेयर करते हुए हिमेश रेशमिया ने लिखा कि, ‘आदत की मेकिंग के दौरान मुझे यह अहसास हुआ कि रानू की आवाज केवल एक गाने के लिए प्रभावति करने वाली नहीं थी। आप भी मुझसे सहमत होंगे अगर आपने एक बार ‘आदत’ सुन लिया। उनकी आवाज में सच में बहुत जादू है। आप सभी के समर्थन के लिए शुक्रिया।
बता दें कि रानू पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करती थीं। लेकिन उनके एक वीडियो ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। यहां तक कि अब उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में गाना गाने के ऑफर आ रहे हैं।