चैतन्य भारत न्यूज
सोशल मीडिया स्टार बनीं रानू मंडल पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। हाल ही में हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ का पहला गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ रिलीज हुआ है। इस गाने को रानू मंडल ने गाया है। पिछले दिनों रानू की आवाज पर लता मंगेशकर ने बयान दिया था। जिस पर फैंस ने आपत्ति जताई थी। अब हिमेश ने लता के बयान का बचाव किया है।
दरअसल लता ने कहा था कि, ‘किसी को कॉपी करके आप लंबे समय तक सर्वाइव नहीं कर सकते। ये सफलता ज्यादा देर तक नहीं रहती। मेरे, किशोर दा, रफी साहब के गाने, मुकेश, आशा के गानों को गाने से कम वक्त के लिए किसी का ध्यान खींचा जा सकता है। लेकिन ये ज्यादा समय तक नहीं रहता।’
गाने के लॉन्चिंग के दौरान जब हिमेश से इसके बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि, ‘लता जी के कमेंट को सही संदर्भ में लेना चाहिए। रानू लता जी से इंस्पायर्ड हैं, लेकिन कोई भी उनकी तरह लेजेंड नहीं बन सकता। लता मंगेशकर बेस्ट हैं। लता जी के बोलने का मतलब था कि आप किसी से इंस्पायर हो सकते हो, ये अच्छी बात है। लेकिन ये जरूरी नहीं कि आप किसी को सीधे कॉपी करें। जो कि रानू ने नहीं किया है।’
View this post on Instagram
बता दें हिमेश द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ इस साल 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में हिमेश के अपोजिट अभिनेत्री सोनिया मान नजर आने वाली हैं।