चैतन्य भारत न्यूज
सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बन चुकी रानू मंडल लगातार चर्चा में बनी हुईं हैं। अब रानू को लेकर खबर आई है कि बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने उनकी मदद की है। बताया जा रहा है कि सलमान ने इस बेहतरीन सिंगर को 55 लाख का घर दिलवाया है।
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि सलमान की फिल्म ‘दबंग 3’ में भी रानू गाना गाने वाली हैं। हालांकि अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सलमान वैसे अपनी दरियादिली के लिए बॉलीवुड में मशहूर हैं और अक्सर जरूरतमंदों की मदद भी करते रहते हैं।
बता दें रानू पश्चिम बंगाल के राणाघाट की रहने वाली हैं। रानू रेलवे स्टेशन पर फिल्मों के गाने गाकर गुजर बसर करती थीं। उनके गाने का वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर हिमेश रेशमिया ने एक सिंगिंग रियलिटी शो में रानू को बुलाकर उनसे गाना गवाया और ऐलान किया कि उनकी अपनी फिल्म में गाना गवाएंगे।
रानू ने हिमेश की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में ‘तेरी-मेरी कहानी’ गाना रिकॉर्ड किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इसके अलावा भी रानू के कई वीडियो वायरल हो चुकें हैं।