चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल बीजेपी के मंत्री विक्रम सैनी ने आर्टिकल 370 के हटाए जाने पर बयान दिया था कि ‘अब हमारे कार्यकर्ता कश्मीर की गोरियों से शादी कर सकते हैं।’ इस बयान पर ऋचा का रिएक्शन सामने आया है।
Ab hamare karyakarta “Kashmir ki gori ladkiyon” se shadi kar sakte hain: BJP MLA Vikram Saini.
Reaction, anyone? pic.twitter.com/YyWx398BXN
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) August 6, 2019
ऋचा ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘रेसिस्ट, सेक्सिस्ट, सेक्स के भूखे डायनासोर अभी लुप्त नहीं हुए हैं बल्कि और फल-फूल रहे हैं! हमारे अधिकांश नेता ऐसे पुरुष क्यों हैं जिन्हें आप चाय के लिए घर आमंत्रित करना भी नहीं चाहते हैं? चापलूस। इसलिए जाना था कश्मीर? शादी तो लीगल ही थी?’
Racist, sexist, sexually deprived dinosaurs are not extinct, but flourishing! Why are most of our leaders men that you wouldn’t even want to invite home for chai ? Cringe. Is liye jaana tha Kashmir? Shaadi to legal hi thi … ? https://t.co/oSlFl8ACv6 pic.twitter.com/e3pRjDFh1j
— TheRichaChadha (@RichaChadha) August 7, 2019
बता दें विक्रम के बयान की पूरे देश में आलोचना हो रही है। न सिर्फ ऋचा बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इसे शर्मनाक बताया है। वहीं कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी खुलकर अपनी राय रखी है। कंगना ने सरकार का समर्थन किया है और इसे मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया है। कंगना का मानना है कि यह फैसला देश में आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म कर देगा।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करते हुए विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया है। इस फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं।